भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. ये दोनों ही प्लेयर्स डेब्यू मैच खेल रहे हैं. सरफराज के पिता नौशाद खान उनका डेब्यू मैच देखने राजकोट पहुंचे हैं. सरफराज के करियर में उनके पिता की काफी अहम भूमिका रही है. नौशाद ने ही सरफराज को शुरुआती दिनों में कोचिंग दी थी. अब सरफराज ने उन्हें खास तरह से सम्मान दिया है.दरअसल सरफराज ने अपने पिता के नाम पर ही जर्सी नंबर रखा है. सरफराज के पिता नौशाद खान ने कमेंट्री बॉक्स से बताया कि यह फैसला सरफराज का ही है. उन्होंने जर्सी नंबर 97 रखा है. 9 से नौ और 7 से साद (नौशाद). उन्होंने इस तरह अपने पिता को सम्मान दिया है.
The third match of the Test series is being played between India and England in Rajkot. Team India has included Dhruv Jurel and Sarfaraz Khan in the playing eleven. Both these players are playing their debut matches. Sarfaraz's father Naushad Khan has reached Rajkot to watch his debut match.His father has played a very important role in Sarfaraz's career. Naushad was the one who coached Sarfaraz in his initial days. Now Sarfaraz has honored him in a special way.
#IndianCricketerSarfarazKhanFatherNaushadKaun #IndianCricketerSarfarazKhanFatherCrying #SarfarazKhanFatherVideo #SarfarazKhanFatherJerseyNumberConnection
~HT.97~PR.111~